फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
आवास विकास भाजपा कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयुमो श्री सुनील साहू रहे। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में रक्तदान महादान अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक नियुक्त कर उचित जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राहुल राजपूत ने किया व मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ,क्षेत्रीय मंत्री शशांक शेखर मिश्र ,क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह, जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला, जिला महामंत्री राहुल राजपूत, अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि फर्रुखाबाद तमाम कार्यक्रमों में आगे रहा है और मैं चाहूंगा कि आप सभी लोग इस कार्यक्रम को भी उत्तर प्रदेश में आने वाले सारे जिलों में से इस जिले का कार्यक्रम सबसे अच्छा करें आप सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी से रक्तदान अभियान में भरपूर सहयोग करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इसी बीच भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक बुंदेला ने भी अपने उद्बोधन में तमाम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम सभी जिलों से अच्छा कार्यक्रम हो ऐसा आप सभी लोग प्रयास करें ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ,अमित ठाकुर ,अमर गुप्ता ,जिला मंत्री अंकित गुप्ता, विक्रांत तिवारी अंकित तिवारी ,हिमांशु खटीक,जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार, जिला कार्यालय प्रभारी रोहित शर्मा ,नीरज दीक्षित एवं समस्त मण्डल के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।