Download App from

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को मुठभेड़ में अवैध शस्त्रों व चोरी के जेवरातों सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को मुठभेड़ में अवैध शस्त्रों व चोरी के जेवरातों सहित गिरफ्तार किया है। थाना राजेपुर पुलिस ने जनपद बदायूं थाना उसहैत के अहमदनगर बछेरा निवासी राजाराम पुत्र भूमिराज ग्राम ककराला निवासी इरफान पुत्र अबरार थाना व कस्बा अल्लाहपुर निवासी नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र निजामुद्दीन एवं वार्ड नंबर 25 पूर्वी ककराला निवासी इलियास पुत्र नबी आलम को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार चोर अंतर्राज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य हैं। जिनको थाना राजेपुर पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से राजेपुर चौराहे पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान ककराला निवासी जहांगीरपुर पुत्र नबी आलम भाग जाने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के पास सोने के दो कुंडल दो झाले दो अंगूठी दो लेडीज अंगूठी चार सोने के ओम चार सोने की हाय। एक नाक की छोटी वाली 17 तोड़िया दो पायले एक मंगलसूत्र चार सोने के सिक्के 53 बिछिया 27 चांदी की अंगूठी चार चांदी के ब्रेसलेट 5 चांदी के स्वास्तिक चांदी का लॉकेट चार चांदी के पेंडल चांदी की करधनी चांदी की जंजीर चांदी की आधी पेटी चांदी की पायल का टुकड़ा एक बाइक दो तमंचे व अनेकों कारतूस खोखे बरामद किए गए।एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपने गिरोह के चार सदस्यों के भी नाम पते बताएं हैं जिनमें वार्ड नंबर 25 पूर्वी तो ककराला निवासी जहांगीर पश्चिमी थोक टिडो नगला ककराला दशनिवासी माशा अल्लाह उसहैत के ग्राम सरेली निवासी अर्जुन चौहान पुत्र वीरपाल एवं कस्बा उसहैत निवासी एगलास शामिल है। मालूम हो कि शातिर चोर बीते दिनों राजेपुर में नकब लगाकर गुड्डू मिश्रा की ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए थे। चोर गैस कटर से तिजोरी काटकर लाखों के जेवरात निकाल ले गए थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?