Download App from

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों मंडल प्रभारियों मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं की बैठक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठनात्मक दिशा निर्देश दिए गए।


मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है संगठन ने उनके जन्मदिन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सेवा पखवारा दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत 16 कार्यक्रम आयोजित होंगे जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक संपन्न होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा जिसने सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा 18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा 19 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रदर्शनी आयोजित होगी जिसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी होगा 20 सितंबर स्वच्छता अभियान दिवस मनाया जाएगा।

इस दिन जनपद की सभी नगर पालिका नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा 21 सितंबर को अमृत सरोवर की साफ सफाई की जाएगी जहां भी अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां इस कार्य को किया जाएगा जहां पर प्रत्येक कार्यकर्ता को श्रमदान करना है 22 सितंबर को जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जल की महत्वता को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाना है 23 सितंबर वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के मुख्य उत्पाद की प्रदर्शनी एवं उसकी महत्वता को प्रचारित करना है 24 सितंबर को कैंप लगाकर विकलांग भाइयों को विकलांग उपकरण वितरित किए जाएंगे 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कमेटी व पन्ना प्रमुख की उपस्थिति में संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें दीनदयाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

26 सितंबर को विविधता में एकता एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना पर कार्यक्रम आयोजित होंगे 27 सितंबर प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सभी लाभार्थियों से संवाद स्थापित करके पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित करेंगे 29 सितंबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप प्रत्येक स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों पर आयोजित होंगे जिसमें तीसरी डोज को लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा 30 सितंबर टीवी मुक्त भारत के संकल्प के साथ टीवी से ग्रसित मरीजों से संपर्क करके उनके देखरेख की जिम्मेदारी लेंगे 1 अक्टूबर पूरे जनपद में बूथ स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना जुलूस एवं खादी से बने हुए उत्पादकों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया वर्ष के अंत में नगर निकाय चुनाव संभावित है इस दृष्टि से इन चुनावों में पार्टी व संगठन पूरी तैयारी के साथ उतरेगा जनपद की सभी पंचायतों एवं पालिकाओं में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का अवलोकन एवं नव मतदाता बनाने का कार्य किया जाएगा क्योंकि इस चुनाव में विधानसभा मतदाता सूची व नगर निकाय मतदाता सूची के मतदाता अलग-अलग होते हैं भाजपा से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ता अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं चुनावों की दृष्टि से 14 सितंबर से 15 सितंबर के मध्य सभी पालिकाओं एवं पंचायतों एवं 25 सितंबर तक वार्ड स्तर की बैठक आयोजित होगी। जो चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता हैं उनको कहीं भी संयोजक की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी पार्टी जल्द ही सभी संयोजक व प्रभारी घोषित कर देंगे संगठन का शीर्ष नेतृत्व पार्टी के प्रत्याशियों पर आखिरी मुहर लगाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया भाजपा का कार्यकर्ता प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है एक नए संकल्प के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता 17 सितंबर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूरी जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वयन करेंगे नगर निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता नगर निकाय व नगर चुनाव जीतने के लिए अनुशासित और एकजुटता के साथ कार्य करें ताकि विपक्ष को कोई मौका ना मिल सके।


इस कार्यक्रम के अवसर पर संचालन जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार ने किया सांसद मुकेश राजपूत राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ भूदेव सिंह राजपूत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कटियार अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा जिला महामंत्री सुनील रावत सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी डॉ प्रभात अवस्थी लालाराम शाक्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मंत्री अतुल दीक्षित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हसनैन खान फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान बर्डपुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष शेर सिंह शाक्य अमित कुमार पाल चेतन तिवारी वरुण गंगवार मीरा सिंह ममता सक्सेना चित्रा अग्निहोत्री धर्मेंद्र राजपूत मनोज गंगवार प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?