खूंखार बंदरों ने नौ वर्षीय बालक को काटकर किया घायल  

कायमगंज ,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
लगातार बढ़ रही कट्टर बंदरों की संख्या ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। आज थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर निवासी रघुनंदन यादव के 9 वर्षीय बेटे ऋषि यादव को बंदरों के झुंड ने हमला कर ,अपने नुकीले दांतो से काटकर लहूलुहान कर दिया । घायल ऋषि गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है ।आज रविवार का अवकाश होने की वजह से अपने घर पर था । वह किसी काम से अपने मकान की छत पर आज प्रातः 8:00 बजे पहुंचा। उसी समय अचानक 4 – 5 खूंखार बंदरों ने उसे घेर लिया। बच्चा जब तक कुछ समझ पाता। तब तक बंदरों ने उस पर हमला बोलकर उसे छत पर ही गिरा दिया और उसकी पीठ में नुकीले दांत अड़ा कर कई जगह कई गहरे घाव बना दिए। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के तथा घरवाले लाठी डंडे लेकर दौड़ते हुए छत पर पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ी मुश्किल से बंदरों के बीच में घिरे बच्चे को छुड़ाया। घायल छात्र इतना भयभीत हो गया कि काफी देर तक कुछ बता ही नहीं सका। थोड़ी देर बाद उसने बताया कि वह छत पर गया था । उसी समय बंदरों ने उस पर हमला कर दिया । घायल को उसका पिता उपचार के लिए गांव से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर चला गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?