कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारपुर में मिट्टी खनन हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर तथा जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया और कोतवाली लाकर खड़े कर दिए। इस संबंध में बताया गया कि जो व्यक्ति मिट्टी खनन का कार्य करा रहा है। वह पूरे क्षेत्र में खनन माफिया के नाम से पहचान बना चुका है। उसके पास इस खनन की परमीशन थी ।यहां से मिट्टी खनन कर नहर के किनारे बसे गांव मझोला में विकास कार्यों से संबंधित निर्माणाधीन सड़क मार्ग के लिए ले जाई जा रही थी। जब पुलिस द्वारा जेसीबी, ट्रैक्टर कोतवाली लाकर खड़े कर लिए गए। उसके तुरंत बाद मिट्टी खनन कारोबारी अपनी टीम के साथ परमीशन का कागज लेकर कोतवाली पहुंचा। जब इस संबंध में खनन अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकारी रोड पर मिट्टी डालने के लिए 3हजार घन मीटर की परमिशन दी गई है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने कहा कि यह लोग परमीशन लेकर आए हैं। इसलिए अब अवैध खनन की कार्यवाही नहीं होगी। किंतु ट्रैक्टर तथा जेसीबी के कागज न मिलने के कारण एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। खनन कारोबारियों का कोतवाली में ही जमघट लगा दिखाई दे रहा था।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट