Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

दबंग दे रहे पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

पीड़ित पत्रकार पंकज

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

दबंगों ने पत्रकार जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर पीड़ित पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी।पूरा मामला नवदिया का है।कोतवाली फतेहगढ़ के नवदिया निवासी पंकज (पत्रकार) पुत्र रामचंद्र ने बताया कि मेरी जमीन मौजा चौसपुर चौकी भोजपुर थाना कमालगंज में स्थित है । मैं हरिजन जाति का हूं।चक संख्या 899 में कब्जा व दखल है। पूर्व दिनों पहले में दबंग तेजराम पुत्र स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल निवासी गड़ा खेरा तेजराम के बेटे मुलायम ने प्रार्थी के खेत में लगे सीमेंट के खंभे ट्रैक्टर से तोड़ दिए मेड काट दी। जिसकी शिकायत थाना कमालगंज में की थी। उसके बाद कार्यवाही ना होने के बाद प्रार्थी ने बताया कि तेजराम बेटे मुलायम ने यह धमकी दी कि अगर तूने ताऊ ,भाई श्रीनिवास पुत्र रामपाल बेटे दुर्गेश के विरुद्ध जो मुकदमा थाना कमालगंज में लिखवाया था कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेरी मेड ऐसे ही तोड़ते रहेंगे प्रार्थी को यह भी धमकी दी और जातिसूचक गालियां भी दी अगर तूने अपना खेत मुझे नहीं बेचा और पूर्व के मुकदमे में समझौता नहीं किया तो जब तू चौसपुर के अपने खेत की तरफ आएगा तो तुझे तेरे पिता और भाई को वहीं पर जान से मार देंगे। बघार पुलिया में दफना देंगे मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि मेरी सरकार है साथ ही साथ यह भी धमकी दी कि तुमने अगर मेरी किसी से शिकायत की तो तुझे तेरे पिता, भाई झूठे छेड़छाड़ और बलात्कार ,अवैध असला चरस ,अफीम, गांजा, लूट, जैसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे ।दबंग नामजद लोगों को ना ही शासन प्रशासन का डर है और ना ही जिलाधिकारी महोदय जी एवं पुलिस अधीक्षक जी का कोई डर नही है एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोई डर या खौफ नहीं है प्रार्थी ने बताया कि अगर मेरी हत्या होती है तो उसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार तेजराम पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर दयाल बेटे मुलायम ब श्रीनिवास , बाबा पुत्र श्री रामपाल बेटे दुर्गेश एवं पांच अज्ञात व्यक्ति निवासी गढ़ाखेडा के दोषी होंगे पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?