फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निबिया में डिप्टी सीएम की आने की संभावना को लेकर सीडीओ ने जायजा लिया। जहां उन्होने साफ-सफाई के निर्देश दिए उसी को लेकर 15 सितंबर को डिप्टी सीएम की आने की संभावना है। ग्राम निबिया में ग्राम पंचायत व स्कूल में निरीक्षण करेंगे व देहलिया में अमृत सरोवर का और चौपाल भी लगाएंगे। उसी को लेकर सीडीओ ने आज सोमवार को निरीक्षण किया।
इस मौके पर सीडीओ एम. अरुणमोली, बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता, एपीओ राशिद खांन, सचिव शिव सिंह, सचिव अशोक कुमार, रोजगार सेवक प्रबल प्रताप सिंह, प्रधान डॉ0 नेमचंद मौके पर मौजूद रहे। बीडीओ कौशल गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आने की संभावना है।