Download App from

यूपी के आसमान में दिखी रोशनी की ट्रेन, एलियन की UFO थी या स्टारलिंक सैटेलाइट ?

मध्‍य यूपी के कई जिलों में शाम से रात तक आसमान में विचित्र रोशनी की कतार देखने की चर्चा छाई रही। चमकदार टुकड़ों की ट्रेन के डिब्‍बों जैसी ये रोशनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। कुछ वीडियो भी वायरल हुए।

धरती पर एलियन का कोई वजूद है या नहीं ये तो अभी तक रहस्‍य बना हुआ है लेकिन बीच-बीच में कुछ ऐसा जरूर होता है जिससे इसके बारे में अटकलें लगनी शुरू हो जाती हैं। सोमवार को मध्‍य यूपी के कुछ जिलों में शाम से रात तक आसमान में एक विचित्र रोशनी की कतार छाई रहने की चर्चा फैल गई। कोई उसे एलियन यूएफओ तो कोई उड़नतश्‍तरी बताने लगा। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुुुुुताबिक ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक​ ​​​​​​एलन मस्क का स्‍टारलिंक सेटेलाइट था। प्रत्‍यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले कुछ लोगों ने कहा कि यह चमकदार टुकड़ों की ट्रेन के डिब्बों जैसी लाइन थी जो धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। कुछ देर बाद यह आसमान से गायब हो गई।

बता दें कि फरवरी में पंजाब में भी ऐसी रोशनी देखी गई थी, जिसे बाद में स्‍टारलिंक सैटेलाइट की रोशनी बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में लोगों द्वारा शेयर की जा रही ऐसी रोशनी की तस्‍वीरों को स्‍टारलिंक सेटेलाइट बताते हुए दावा किया गया है इस हफ्ते की कुछ अन्‍य रातों में भी ऐसी रोशनी देखने को मिल सकती है। यह बिल्‍कुल नया है इसलिए लोगों के लिए ऐसी रोशनी देखने का यह पहला मौका है।

क्‍या है स्‍टारलिंक सैटेलाइट
स्‍टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है जो पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है। इस काम के लिए उन्‍होंने कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाए हैं। आगे भी कई और सैटेलाइट भेजने की योजना है।

सोशल मीडि‍या पर तस्‍वीरों-वीडियो की भरमार

सोमवार को मध्‍य यूपी में दिखी इस रोशनी का कई लोगों ने वीडियो भी बनाने का दावा किया। कई तरह के वीडियो देर रात वायरल हो गए। हरदोई में सोमवार देर शाम यह रोशनी दिखी। पाली कस्बे के अमित कुमार ने बताया कि वह घर के पास मौजूद थे, तभी बच्चे आसमान की तरफ देखकर शोर मचाने लगे। वे सफेद चिडि़यों के उड़ने की बात कर रहे थे। उसने भी देखा तो क्रम से जाती सफेद रोशनी दिखी। उसने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाया। नौ सेकेन्ड का वीडियो ही बन सका, उसके बाद रोशनी लुप्त हो गई। उसने मोहल्‍ले के अन्य लोगों को यह बात बताई। वीडियो दिखाया।

रोशनी को लेेकर लगने लगीं अटकलें

पाली के ही मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ पल के लिए उसने भी यह रोशनी देखी। उसने समझा कि‍ सफेद लाइट करते राकेट जा रहे हैं। कस्बा बिलग्राम इलाके में भी इस तरह की रोशनी देखी गई। कोई इसे खगोलीय घटना तो कोई सेटेलाइट बताता रहा।

औरैया, कन्नौज, इटावा और सीतापुर में भी इसे देखने का दावा करने वाले लोग हैं। फर्रुखाबाद  में इसे देखने का दावा हुआ। इटावा के कचौरा रोड के राजा का बाग, बसरेहर में लोगों ने बताया कि उन्हें नारंगी तारों की लाइन दिखाई दी।
सीतापुर के अक्षत तिवारी, रेखा तिवारी ने कहा कि शाम 6:43 बजे कमलापुर कस्बे के ऊपर चमकीली लाइट की एक बीम दिखी। यह बिल्­कुल रेलगाड़ी जैसी दिख रही थी। यह रोशनी बेहद चमकदार व सफेद थी। हमने पहली बार इस तरह का नजारा देखा है। पूरे पांच मिनट तक यह दिखाई दिया और फिर यह रोशनी गायब हो गई।

नासा और इसरो को भी किए गए ट्वीट

सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा रही। कुछ लोगों ने इसका वीडियो नासा और इसरो को भी ट्वीट किया। कुछ ने लिखा कि यह सैटेलाइट की पंक्ति है। फरवरी में पंजाब में भी ऐसी रोशनी देखी गई थी, जिसे बाद में सैटेलाइट की रोशनी बताया गया था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?