फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के अचरा रोड पर बसा दलितों का गांव नगला झब्बू से जिस और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को नहीं है इस और कोई ध्यान वहां के वाशिंदे गंदगी व दलदल में जीने को मजबूर गांव में फैली बीमारियां गांव के विनोद कुमार राजपाल रिंकी कुमारी ने बताया की जब से नगर पंचायत में गांव गया है तब से गांव में कोई साफ सफाई नहीं हो रही है और ना ही नगर पंचायत के अधिकारी गांव की ओर ध्यान दे रहे हैं पिछड़ों का गांव समझकर योजनाओं में भी गांव को पिछड़ा जा रहा है गांव की गलियों में भरा पानी जो स्कूली छात्र छात्राएं सुबह को अपने कपड़े समेट कर तब पढ़ने के लिए निकलते हैं और गांव के बाहर जाकर हैंडपंप पर हाथ पैर धो कर विद्यालय पहुंचते हैं।
लेकिन पूर्व में रहे अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था उसके बाद नए अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार के आने पर लोगों ने कुछ भरोसा जताया था कि शायद गांव में भरे दलदल से निजात मिल सके गी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रही जब इस बारे में नगर पंचायत कार्यालय में जानकारी करना चाहिए तो अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार नहीं मिले और वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया की आप लोग अधिकारी से ही बात करें वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं जब फोन पर बात करना चाहिए तो अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार का फोन नंबर भी स्विच ऑफ कवरेज क्षेत्र से बाहर जा रहा था।