फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
हिंदी दिवस के अवसर पर राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर में प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित के द्वारा हिंदी सुलेख , कविता , इमला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ने बताया कि हिंदी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की हिंदी से सम्बंधित वर्ण विन्यास , बर्तनी , शब्दो की बनाबट , मात्राओं , सुलेख , इमला , पठन व प्रस्तुतिकरण के सही मानदंडों से अवगत कराना था।
प्रतियोगिता में वैष्णवी , कुणाल , हिमांशी , दीपांजलि , विवेक , रंजीत , बांके बिहारी , अर्णव , सौरभ , आदित्य , अरुण , सुमित , आदर्श , शिवानी , अनिकेत आदि बच्चों ने भाग लिया। जिसमे आराध्या , अंश व प्रवीण कविता प्रतियोगिता में विजयी रहे । सुलेख में स्वाती , करन व रंजीत विजयी रहे। इमला में आदित्य , अंकुर व मोहिनी विजयी रहे। सभी विजेता छात्र – छात्राओं को प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
