फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को मोहम्मदाबाद विकास खण्ड के सम्बन्ध में बड़ा निर्णय लिया है। ब्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन की अनुपस्थिति में डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर को छह माह तक ब्लाक मोहम्मदाबाद के कार्य निस्तारित करने के लिए प्रशासक नियुक्त किया है।
आपको बताते चलें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुण्डा एक्ट के मामले में ब्लाक प्रमुख मोहम्मदाबाद अमित दुबे बब्बन को छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया था। ब्लाक मोहम्मदाबाद के विकास कार्य प्रभावित न हों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को असुविधा न हो इसके लिए डीएम ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 9-क का उपयोग करते हुए छह माह के लिए उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार सिंह को मोहम्मदाबाद विकास खण्ड का प्रशासक नियुक्त कर दिया है। संशय न रहे इसके लिए आपको बता दें डीएम और एसडीएम सदर का नाम एक (संजय कुमार सिंह) ही है। डीएम ने कहा है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।