फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य काव्योत्सव एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिव्यंजना संस्था प्रमुख,भाजपा नेत्री डॉ0रजनी सरीन,विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सुरजीत कटियार,विद्यालय प्राचार्या शालिनी सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अध्ययनरत छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना,एकल भाव नृत्य,हिंदी संवर्धन हेतु नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत काव्य गोष्ठी का प्रारंभ स्मृति अग्निहोत्री की सरस्वती वंदना से हुआ।जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार राम धनी निर्मल जी महेश पाल सिंह उपकारी,उपकार मणि उपकार, डॉ0राजेश हजेला,विभोर सोमवंशी ‘विभु ‘,युवा साहित्यकार विशाल श्रीवास्तव,वैभव सक्सेना आदि ने अपने अपने रसों में कविताओं को सुनाकर सभी को आनंदित किया।
कार्यक्रम आयोजक संस्थापक सेवा पांचाल नगरी राहुल वर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य जनों को सम्मानित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्कृष्ठ छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर शिल्पी सिंह, प्रो अनुपम अवस्थी, प्रो सत्येंद्र, प्रो प्रियांशु गुप्ता, प्रो अनामिका सक्सेना,प्रो अमित, प्रो सुन्दर सुमित,रुचि वर्मा किशन पाल राजेश आदि लोगों मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी ‘सुभग’ द्वारा किया गया।