फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर पालिका फर्रुखाबाद के द्वारा घटिया तरीके से कराए जा रहे नाली निर्माण की डीएम से शिकायत की गई है। फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल व जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा व उनकी टीम ने जिलाधिकारी से भेंट की।
जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि फर्रुखाबाद के रेलवे रोड पर नाली का निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा बहुत घटिया तरीके से कराया जा रहा है। नाली निर्माण में सेम व दोयम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। कच्ची मिट्टी के ही ऊपर बालू डालकर या ऐसे ही नाली की जुड़ाई की जा रही है। डीएम को बताया गया कि नाली मानक के विपरीत घटिया तरीके से बनाई जा रही है।
फर्रुखाबाद विकास मंच ने डीएम को सुझाव दिया गया कि रेलवे रोड के दोनों ओर लगे बिजली के खंभों को सड़क के बीच में लगवा कर डिवाइडर के रूप में प्रयोग किया जाए। इससे सड़क की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। रेलवे रोड का सीसी अथवा हाट मिक्स से पुनः निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए पेपर ब्रिक विछाये जाने का विरोध किया ।
राष्ट्र कवि महादेवी वर्मा की मूर्ति के आसपास सुंदरीकरण कराकर वहां पर लगने वाले ठेली दुकानदारों के लिए कहीं अन्य जगह उपलब्ध कराए जाने की मांग की । डीएम से घटिया निर्माण की शीघ्र ही गहराई से जांच करवाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की । नगर पालिका द्वारा चौक बाजार से मठिया देवी की ओर बनाई जा रही मात्र 9 इंच की चौड़ाई वाली नाली की शिकायत की गई । बरसात के दौरान सड़क पानी से भरी रहेगी।फर्रुखाबाद विकास मंच ने जिलाधिकारी से जनहित में शीध्र कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन देने मे मोहन अग्रवाल, भइयन मिश्रा,राहुल जैन,कोमल पांडेय,सनी गुप्ता,सुधीर अग्निहोत्री,आलोक मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहे।