कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
बताया जा रहा है कि सांझी महोत्सव का चलन कायमगंज नगर में पिछले 100 वर्ष से अपने पूरे आकर्षण के साथ पूर्व की भांति आज भी ज्यों का त्यों बना हुआ है । यहां के दो मंडल बारी- बारी से एक-एक दिन नगर भ्रमण कर आकर्षक झांकियां बढ़-चढ़कर प्रस्तुत करते हैं । जिन्हें देखने के लिए नगर वासियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जमा होती है ।
आज द्वितीय दिन शीतल सांझी मंडल की तरफ से ज्ञानवापी की फैसला आ जाने से, भोलेनाथ जी, नंदी जी, शिवलिंग , माता पार्वती जी की प्रशंसा से ज्ञानवापी का दृश्य दिखाया गया । बम बम बोल रहा है, काशी पर शिव भक्तों ने झूमकर नृत्य किया ।
इस अवसर पर कमेटी के मुकेश दुबे, मुकेश वर्मा बुलाकी , विक्रांत वर्मा,जॉनी सक्सेना, राजेश वर्मा टोनी, अजय वर्मा मुन्ना, अजय अग्रवाल, सागर गुप्ता, सनी गुप्ता, ओजस्वी अरोड़ा, मंसाराम गुप्ता, सुमित वर्मा मोनू ,अभिषेक गुप्ता दीपक वर्मा, विवेक शर्मा, गौरव वर्मा, महेश वर्मा, निशु सेठ, परसगुप्ता, ऋषभ आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण व्यवस्था में व्यस्त साथ ही भ्रमण करते रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
