Download App from

भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कायमगंज संजय सिंह को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संगठन ने कई बार ज्ञापन दिया। लेकिन उप जिलाधिकारी ने समस्या निस्तारण के लिए आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांव अकाखेड़ा महम्दीपुर में गांव की गलियां गंदे पानी और कीचड़ से पटी पड़ी हैं। इसी गंदगी से होकर गांव वासी निकलने को मजबूर होते हैं। जबकि गांव के पास में ही खलिहान के लिए आरक्षित भूमि खाली पड़ी है। इसी भूमि पर सोख पिट बनवाने के लिए निवेदन किया गया। लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।


वहीं उन्होंने गांव झब्बूपुर राजकीय यूनानी चिकित्सालय भवन पर यही के ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर धार्मिक आयोजन का बहाना करके यहां नियुक्त चिकित्सक के साथ अभद्रता की, शिकायत के बावजूद भी अब तक ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध जिन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली कोई कार्यवाही नहीं की गई । ज्ञापन में गांव फतेहपुर परौली थाना मेरापुर में सीसी रोड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा ,प्रशासन द्वारा ना हटवाने पर चिंता व्यक्त की गई और कहा गया कि जानबूझकर प्रशासन ऐसा करने की छूट दिए हुए हैं। किसान नेताओं ने बीएसएनएल द्वारा नेटवर्क की समस्या हल ना होने की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए, इसे सही कराने की मांग की है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?