फर्रुखाबाद(आरोही टुडे न्यूज): बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए चार चौकी प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। थाना कंपिल की सिवारा चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को कोतवाली कायमगंज का कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।वहीं थाना कंपिल के दारोगा बलवीर सिंह दांगी को सिवारा चौकी कायमगंज का प्रभारी बनाया गया है।कायमगंज कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत खां को थाना कंपिल का एसएसआई बनाया गया है।थाना कंपिल से दारोगा सुरजीत सिंह को सिविल लाइन चौकी फतेहगढ़ भेजा गया है।