फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
बीते 2 दिनों से अमृतपुर क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं और लगातार हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बूंदाबांदी के चलते कच्चे रास्तों से निकलना दूभर हो गया है। विकास खंड राजेपुर के गांव कुबेरपुर कुडरा से शुक्रवार सुबह एक विद्यालय की वैन बच्चों को लेकर अंटिया गांव की तरफ कच्चे मार्ग से होते हुए आ रही थी। अभी मार्ग की स्थिति बदहाल होने के कारण स्कूली वाहन चलते हुए खंती की तरफ जा लटका। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चों को स्कूली वाहन से बाहर निकाल लिया गया।
बता दे कि अंटिया गांव से कुबेरपुर तक की सड़क को पिछले काफी समय समय से ग्रामीणों द्वारा पक्का कराए जाने की मांग की जा रही है परंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ग्रामीणों की मांग की उपेक्षा की जा रही है। जिस कारण आवागमन में ग्रामीणों को काफी अधिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। आए दिन बरसात के मौसम में बाइक सवार इस पर गिरते रहते हैं या फिर शुक्रवार को स्कूली वाहन की तरह किसी बड़ी अनहोनी घटना की भी आशंका बनी रहती है ।