फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा के द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रक्तदान शिविर एवं भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई गई।
आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने शिविर का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। जहां पर उपस्थित रक्त देने वाले कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित एवं रक्तदान प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर 49 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय व ताकतवर नेता है। उन्होंने अपनी कुशल क्षमता और सामर्थ्य से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है उन्होंने गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री एवं दो बार देश के प्रधानमंत्री रहते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। उनके नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है। नरेंद्र मोदी के रूप में एक राष्ट्रभक्त और नायक हम सभी को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने विचार व्यक्त किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरेंद्र कुमार, सीएमएस आरके गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा, जिला महामंत्री सुनील कुमार रावत, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, अभिषेक बाजपेई, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला, महामंत्री युवा मोर्चा राहुल राजपूत, जिला मंत्री युवा मोर्चा अंकित तिवारी, जिला महामंत्री भाजयुमो अभय प्रताप सिंह, सागर पांडे, अशनील दिवाकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनी का आयोजन-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई गई इस अवसर पर पूरे कार्यालय को सजाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं जीवन पर पूरे भाजपा कार्यालय में होडिंग लगाई गई है। जिसमें उनके बचपन से लेकर वर्तमान तक के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष उमेश बाबू राठौर आदि लोग मौजूद रहे।