कानपुर, आरोही टुडे न्यूज़
आज राजकीय आई .टी .आई. पाण्डु नगर कानपुर नगर में आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर में कौशल दिवस मनाया गया , जिसमें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमे मेधावी प्रशिक्षार्थियों जिन्होंने आई .टी .आई. प्रदेश स्तर की मेरिट में स्थान प्राप्त किया उन्हें शिल्प सम्मान देकर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कानपुर मण्डल राहुल देव जी एवं संस्थान प्रधानाचार्य डा नरेश कुमार जी ने सम्मानित किया। संस्थान प्रधानाचार्य डा नरेश कुमार ने संस्थान के अनुदेशको को बधाई दी जिनके प्रयासों से संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने पूरे प्रदेश में संस्थान का नाम रोशन किया ।
संस्थान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्य डा नरेश कुमार जी के साथ समस्त कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने मशीनो और टूल्स की पूजा एवं हवन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर०ए० वर्मा,श्रवण शुक्ल , अरविंद कुशवाहा, राजेश पाठक,प्रमोद यादव ,जय प्रकाश, सुरेन्द्र प्रसाद ,पवन शुक्ला ,गुलाब पाल, अमर नाथ, अंगद राज चौधरी, सुरेन्द्र शुक्ला , राजेश तिवारी,आलोक कुमार रहे।