कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर के एक मोहल्ले के निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 17 बर्षीय बेटी स्कूल गई थी। वहां से वापस नहीं लौटी । प्रातः 7:30 बजेघर से निकली, स्कूल छुट्टी के बाद भी जब वापस नहीं आई ,तो संभावित स्थानों पर खोज खबर की , किंतु कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद मालूम हुआ कि उसकी लड़की को दूसरे संप्रदाय का लड़का जो नगर के बिल्कुल पड़ोस में बसे गांव का निवासी है। बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । पिता का कहना है कि उसकी बेटी घर से जाते समय 36 हजार रुपया नकद, दो सोने की अंगूठी,एक सोने की चेन भी ले गई है। उम्र के हिसाब से उसने लड़की को नाबालिग बताया और उसकी जन्मतिथि दी गई तहरीर में 20 / 7 / 2005 प्रमाण के तौर पर अंकित करते हुए, पुलिस से अपनी बेटी का पता करके उसके हवाले करने की गुहार लगाई है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट