राजेपुर सीओ प्रशिक्षण मंजरी राय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया धर्म स्थलों पर भ्रमण कर धर्म गुरुओं की शांति बनाए रखने के बात कही लोगों से मिल करके शांति बनाए रखें के लिए अपील बिना हेलमेट मोटरसाइकिलचेक किए आने जाने वाले राहगीरों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की अन्य किसी प्रकार की कोई सामग्री ना पाई जाए लोगों को वाहनों की चेकिंग की गई लोगों को हिदायत दी है कि प्रयास करो वृत्तियों से मिलकर के बनाए रखने की शांति भंग करने का प्रयास करें उसी सूचना पर आवश्य थाना परिसर में दें जिससे शांति भंग ना हो सके और ग्रामीणों किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत तत्काल सूचना दी जाए।