तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन,74 शिकायतें आई जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण

अमृतपुर,आरोही टुडे न्यूज़

तहसील में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमें फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाइ वही कड़क्का गांव निवासी के ग्रामीणों ने जलभराव के विरोध में जोरदार ढंग से तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां 74 शिकायतें आयीं जिसमें 2 का निस्तारण किया गया। जमीन पर कब्जे, पैमाइश को लेकर सबसे अधिकतर जमीन कब्जा को लेकर और खेत की पैमाइश एक शिकायती पत्र दिए गए एसडीएम पदम सिंह ने दूर दराज से आये लोगों की शिकायतों को सुना।

कड़क्का गांव निवासी पूनम, विमला, शीतल, सुशीला, रामवती, महेश, अवनीश आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे। कहा कि गांव में नाली न होने की वजह से गांव गलियों में जलभराव रहता है। कई बार शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने जमीन खरीदकर नाला निर्माण अपनी निजी भूमि में कराया। तब जाकर हम लोगों की समस्या का समाधान हुआ। अभी दस दिन पहले नाले के किनारे खेत मालिक रामसिंह, कानूनगो को लेकर नाप कराने पहुंचे।उनके साथ संबंधित लेखपाल माौजूद नहीं थे। मौखिक रूप से रामसिंह से कह दिया गया कि नाला तुम्हारे खेत में है। इसको बंंद कर देना। नाला बनने के समय भी उक्त ने विवाद किया था तब भी मौके पर लेखपाल व पुलिस पहुंची थी और नाले को प्रधान के खेत में बनवाया गया था। अब कानूनगो के कथनानुसार रामसिंह ने सरकारी नाले को बंद कर दिया। तथा सरकारी नाले का कुछ भाग तोड़ भी दिया जिसके चलते लोगों के घरों के सामने जलभराव हो गया है। यहां इस उम्मीद से लोग आये थे वह पूरी नहीं हुई। अधिकांश लोगों को जांच का भरोसा देकर चलता किया गया। वहीं पट्टी दारापुर से लगभग एक दर्जन लोगों ने कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण राशन नहीं दिया जाता है जब राशन मांगते हैं तबीयत गरीब लोगों पर हावी हो जाते हैं इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय क्षेत्राधिकारी मंजली राय थाना अध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश थाना अध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता सीडीपीओ संजय सचान तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा समस्त अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?