प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा अमृतपुर मंडल कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरित किए

अमृतपुर,आरोही टुडे न्यूज़

पीएससी पर मनाया रक्तदान दिवस गया मंडल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में रक्तदान शिविर लगाया तो अस्पतालों में जाकर रोगियों के हालचाल जाने और उन्हें फल वितरित किए। सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत ही अमृतपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह मंडल कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर पहुंचे और वहां पहुंचकर रोगियों को फल वितरित किए। रोगियों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदैव राष्ट्र सेवा के समर्पित रहे हैं उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है और आज भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही आज हमारा देश विश्व गुरु बना है और हम सभी उनके आदर्शों का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को हम सभी कार्यकर्ता सेवा पखवारा के रूप में मना रहे हैं और इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम सभी का उद्देश्य पूर्ण रूप से गरीबों एवं कमजोरों की सहायता करना है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जेपी सिंह ‘राजा साहब,’मंडल मीडिया प्रभारी करुणेश सिंह सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमित राजपूत पीएचसी प्रभारी डॉ गौरव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?