Download App from

जिलाधिकारी ने ब्लाक का किया औचक निरीक्षण,कर्मचारियों की घोर लापरवाही पर जताई नाराजगी

 

कमालगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में ब्लॉक कमालगंज कार्यालय की पोल खुल गई अनेकों कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे। डीएम संजय कुमार सिंह ने आज ब्लाक कमालगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुभाष चन्द्र एडीओ पंचायत,शिव कुमार रावत, मनरेगा सेल में अशोक कुमार टीए, मोनिस खान, टीए, वृजराज सिंह टीए,प्रमेन्द्र सिंह गंगवार, टीए, मुजाहिर शाहिद टीए, अम्बुज कुमार रवि, बीएमएम, प्रदीप कुमार, कृष्ण प्रकाश मिश्र बीएमएम कार्यालय में नहीं थे।

डीएम के भ्रमण रजिस्टर में भी फील्ड में जाने संबंधी कोई भी सूचना का दर्ज नहीं मिली। कर्मचारियों की घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ब्लाक दिवस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के पश्चात स्वयं निस्तारण का क्रॉस सत्यापन या फालोअप अवश्य करें।

शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध रूप से किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त पटल सहायकों को अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने व अपडेट करने की हिदायत दी। इस दौरान मनरेगा सेल में 233 मस्टर रोल ऑन लाइन फीडिंग हेतु लम्बित बताई गई। डीएम ने तत्काल फीडिंग कराने की चेतावनी दी। डीएम के निरीक्षण के दौरान ब्लाक कर्मचारी दहशत में रहे उन्होंने डीएम के चले जाने पर राहत महसूस की।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?