Download App from

भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा ने सांस्कृतिक मास के समापन पर रंगोली एवं बाद विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा ने आज सांस्कृतिक मास के समापन पर रंगोली एवम् बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सेनापति फर्रुखाबाद में आयोजन किया । रंगोली प्रतियोगिता में 52 बालिकाओं एवम् बाद विवाद प्रतियोगिता में 27 बालिकाओं ने प्रतिभागिता की। बच्चों ने बहुत ही आकर्षक आलेखन बना कर इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि रंगोली की इतनी सुंदर आकृतियां देख कर हम सब लोग तो आश्चर्यचकित थे ही साथ ही निर्णायकों को निर्णय लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। अंततः निर्णायकों ने नन्दनी को प्रथम, शैलजा को द्वितीय , मुस्कान को तृतीय स्थान दिया साथ ही पिहुपाल एवम् सुनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार हेतु अपना निर्णय सुनाया।

इसी प्रकार बाद विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक ” भारतीय नारी एवम् पाश्चात्य नारी” विषय पर भी बच्चों ने पक्ष और विपक्ष में अपने काफी हद तक सही तर्क देने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में हिमांशी सिंह प्रथम, महक शर्मा द्वितीय, सौम्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही आशी मिश्रा, तनु अग्निहोत्री एवम् खुशी चौहान के तर्क को दृष्टिगत रखते हुए निर्णायकों ने सांत्वना पुरस्कार हेतु प्रस्तावित किया। गौरांशी चतुर्वेदी , याशिका सक्सेना, अन्वेषिका चतुर्वेदी ,तनु अग्निहोत्री,प्रतिज्ञा अग्निहोत्री का परिषद की छात्र अभिनंदन परंपरा के अंतर्गत अभिनंदन किया गया। कु नंदिनी श्रीवास्तव जिस बच्ची ने सभी के स्वागतार्थ गेट से परिसर तक का रास्ता रंगोली सजा कर मनमोहक किया था उस बेटी को परिषद के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष अमर नाथ गुप्ता, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य पंकज सक्सेना, स्वेता दुबे, ज्योति शर्मा, प्रीति वर्मा , विद्यालय की प्रधानाचार्य रागिनी मिश्रा एवम् प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी (क्षेत्र फर्रुखाबाद एवम कन्नौज) ने पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर गुरु वंदन परंपरा के अंतर्गत परिषद के सभी सदस्यों ने प्रधानाचार्य श्रीमती रागिनी मिश्रा को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। निर्णायक का दायित्व श्रीमती प्रीति वर्मा, श्रीमती स्वेता दुबे एवम् श्रीमती ज्योति शर्मा ने निर्वाहन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अर्चना मिश्रा एवम् श्रीमती मंजू सिंह तथा कर्मचारी श्रीमती आरती के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शाखा के अध्यक्ष श्री अमर नाथ गुप्ता ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?