कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी छोटी बहन गांव भटासा स्थित राम दर्शनी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। वह घर से कॉलेज के लिए प्रातः 10:00बजे गई थी। स्कूल छुट्टी होने के बाद भी जब घर पर नहीं पहुंची। तो मैंने कॉलेज जाकर अध्यापकों तथा अपनी बहन की सहेलियों से पता करने का प्रयास किया। सभी ने कहा कि आपकी बहन आज स्कूल ही नहीं आई थी। दी गई तहरीर में भाई ने अचानक गायब हुई अपनी बहन का मोबाइल नंबर देते हुए उसकी खोज करने की पुलिस से गुहार लगाई है । लोगों का कहना है कि वह एक सीधी-सादी अच्छे स्वभाव की 15 वर्षीय लड़की है। अचानक कैसे और कहां गायब हो गई। इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं हो पा रहा है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
