शमसाबाद : पशुओं को चराने गए तीन लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली,एक की मौत दो झुलसे!

शमसाबाद(आरोही टुडे न्यूज): दो तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात अब लोगों के लिए खतरा बनने लगी है तो वहीं आकाशीय बिजली भी अपना कहर दिखाने लगी है।शमसाबाद क्षेत्र में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली ने एक मजदूर की जान ले ली साथ ही दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही दोनों गम्भीर लोगों को सीएचसी भर्ती कराया गया।शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी 35 वर्षीय प्रेमपाल गुरुवार शाम को पशुओं को चराने के लिए पड़ोसी गांव हेकडगंज गया था।साथ में ही हेकडगंज निवासी 45 वर्षीय प्रेमपाल,35 वर्षीय सच्चू वर्ष भी गये हुए थे।तीनों हेकडगंज निवासी जयपाल सिंह के खेत में पशुओं को चरा रहे थे।उसी दौरान हवाओ के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते आसमान में आकाशीय बिजली गरजने लगी।अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।तो वहीं पशु पालक मजदूर प्रेमपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रेमपाल पुत्र गयादीन तथा सच्चू पुत्र रतीराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद बारिश बंद हुई तो वहां खेतों की ओर गुजरे ग्रामीणों ने तीनों लोगों को गंभीर अवस्था में पड़े देखा। घटना की सूचना उक्त लोगों के घर परिवार के लोगों को दी तो घर परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच पड़ताल की शमसाबाद थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद लाया गया।मृतक प्रेमपाल के चार मासूम बच्चे है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?