–भुमि पूजन 28 सितम्बर को चकरनगर स्थित राजगढी़ पर होगा ।
(डॉक्टर एसबीएस चौहान/आरकेएस चौहान)
चकरनगर/इटावा। क्षत्रिय वंश की कुल देवी माँ शाकुम्बरी आशापुरा देवी का भव्य मंदिर चकरनगर की पावन धरती पर बनेगा,यह संकल्प चकरनगर मे हुई विशाल क्षत्रिय समाज की मींटिंग मे लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य राजासाहव श्री विजय प्रताप सिंह जू देव रहे और अध्यक्षता शिवकुमार सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन महाबल सिंह उर्फ़ गुरुजी ने किया।
मंदिर का भुमि पूजन शीघ्र ही नव दुर्गा मे 28 सितम्बर को सभी क्षेत्रीय जन समुदाय की विशाल उपस्थिति मे किया जायेगा।मंदिर का भव्य निर्माण श्रद्धालु भक्तों व समाज के सहयोग से किया जायेगा जिसके लिये सभी तन-मन-धन से सहयोग करने का आवाहन किया गया।मंदिर निर्माण हेतु कार्यक्रम मे पधारे राजा विजय प्रताप सिंह जूदेव ने एक एकड भुमि और 1लाख इक्यावन हजार रुपये तथा श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर जी ने एक लाख एक हजार रुपये नगद दान देने की घोषणा की, उन्होने क्षेत्रीय जनता से भी सहयोग देने की अपील की कि सभी क्षत्रिय बन्धु इस पुण्य कार्य मे अधिक से अधिक दान देकर भव्य मंदिर निर्माण मे सहयोग करे।ताकि हमारी भावी पीडी माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सके।इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह भदौरिया,अमित राठौर, बसन्त चौहान, शिव कुमार सिंह चौहान, हरभान सिंह चौहान, सुनीत चौहान,जगमोहन चौहान,राज कुमार, अविनाश सिंह, शेर सिंह, रामकुमारसिंह चौहान भास्कर संवाददाता, जगमोहन सिंह चौहान “दरोगा जी” अनिल सिंह, विनोद सिंह, देवेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र पाल सिंह,पंकज सिंह,अरविंद सिंह,सुभृत सिंह,शेलेंदृ सिंह, मान सिंह, धर्मेंद्र सिंह सन्जु सिंह राजावत सुन्दर सिंह चौहान,महेंद्र पाल ,प्रदीप सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या मे क्षत्रिय समुदाय मौजूद रहा।