राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र कस्बा राजेपुर में मिशन शक्ति की सुरक्षा अभियान तहत मिशन शक्ति चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया यहां की जैसे मेरा बोलबोला कि जैसा मेरा काम नाम नम्रता है वैसा मेरा काम भी सुनकर महिलाओं के हौसले हुए बुलंद और दिल जीत लिया जैसे मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया राजेपुर कस्बा मे बालिकाओं व महिलाओं बच्चों को जागरूक किया या महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ चलते छेड़खानी अभद्रता अश्लील प्रदर्शन तथा टिप्पणी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित संबंधित सेवाएं 112 वूमेन पावर लाइन 1090 यूपी ऐप 181 महिला हेल्प लाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 सेवा के बारे में जानकारी दी महिलाएं बीच पुलिस बालिकाओं की समस्याओं को सुना मौके पर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश महिला कांस्टेबल नम्रता पुलिस टीम मौजूद रही।
