Download App from

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरणों, कृतिम उपकरणों को दिव्यांग जनों को बांटा गया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे हैं सेवा कार्य के पखवाड़े के अंतर्गत आज मूकबधिर संकेत विद्यालय फतेहगढ़ के हाल में आयोजित दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरणों कृतिम उपकरणों को दिव्यांग जनों को बांटा गया इस अवसर पर फर्रुखाबाद लोकसभा के सांसद मुकेश राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता दिव्यांग राज सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर भूदेव राजपूत फर्रुखाबाद सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस मौके पर फर्रुखाबाद लोकसभा के सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज का दिन दिव्यांग जनों के लिए कृतिम उपकरण एवं सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराया गया और दिव्यांग जनों के रजिस्ट्रेशन भी आज किए गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांग जनों को गोद लेकर के आज उनकी सेवा करने का जो लक्ष्य लिया है वह धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को प्राप्त होता चला जा रहा है दिव्यांग जनों की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि आज जिन लोगों को दिव्यांग हम सब कहते हैं उनको पहले कभी विकलांग कहा जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न को साकार करने के लिए आज दिव्यांग जनों को सम्मान से समाज में जीने का अधिकार जो प्राप्त है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत बड़ा योगदान है!

भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश के सह संयोजक/ राज्य सरकार सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग जनों को प्रथम सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर जो कार्य किया वह सराहनीय और पूजा करने के समान है नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज सार्थक कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों की सेवा का जो लक्ष्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने लिया है उसको लगातार दिनों दिन आगे बढ़ा रही है।

आज दिव्यांग भी समाज में सम्मानजनक स्थान पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आज जिन जिन दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्राप्त हुए हैं उनके जीवन का सबसे स्वर्णिम दिन आज सिद्ध होगा जो दिव्यांगजन अपने उपकरण लेकर अपने घर जाएंगे उनके लिए आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन होगा भारतीय जनता पार्टी फर्रुखाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूदेव राजपूत ने कहा की सेवा पखवाड़े के माध्यम से हजारों लोगों की सेवा करने का लक्ष्य जो भाजपा ने लिया है वह सराहनीय है और इसके माध्यम से और भी अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल चंद्रा जी ने कहा कि जिन दिव्यांगों के आज पंजीकरण कराए जा रहे हैं उनको एक स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है इस स्वीकृति पत्र को ला करके जब कभी भी दिव्यांग कार्यालय में आएंगे तो उनको उनके उपकरणों को उपलब्ध करा दिया जाएगा!


आज ट्राई साइकिल वृद्धजनों के लिए छड़ी वैशाखी व्हीलचेयर कान की मशीन आदि का वितरण किया गया दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष दुबे दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक विनोद वर्मा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री सोहनलाल दिवाकर भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर सुनील रावत चित्रा अग्निहोत्री डॉक्टर सरस्वती वर्मा अभिषेक बाथम मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान कमल भारद्वाज अमित पाल अरविंद कटिहार अभिषेक बाजपेई शिवम मिश्रा आदि लोग सोशल मीडिया में अपना सहयोग कर रहे थे! कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार जी ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?