Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

भगवान शिव की बारात का भव्य आयोजन,मनमोहक झांकियों ने लोगों को कर दिया मंत्रमुग्ध

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

देर रात श्री शीतल साझी मंडल नई बस्ती की ओर से शहर में भगवान शिव की बरात का भव्य आयोजन किया गया। बरात में शामिल भगवान शिव सहित अन्य मनमोहक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बरात देखकर रामचरित मानस की चौपाई ‘सिव¨ह संभु गन करहि ¨सगारा, जटा मुकुट अहि मौरू संवारा’ चरितार्थ हो गयी। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर लोग थिरकते रहे।


भगवान शिव की बरात देर रात बजरिया तिराहे के निकट स्थित लंगड़े बाबा मंदिर से शुरू हुई। व डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों पर युवक नृत्य कर रहे थे। दूल्हा बने भगवान शिव की मनोहारी झांकी के साथ जहां अन्य देवी देवता रथ पर विराजमान थे, वहीं भूत पिसाच भी तांडव करते चल रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे उन्हें देखकर आनंद ले रहे थे।

बारात में मां दुर्गा, गणेश जी, मां गंगा, हनुमान जी, , कृष्ण अर्जुन, विश्वामित्र, राम जी अयोध्या वाले, अघोरी, तिरुपति बाला जी और काली अखाड़ा आदि की झांकियां शामिल थीं। बारात में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। बरात नई बस्ती ,जामा मस्जिद, बजरिया, श्यामा गेट, मेन चौराहा, गंगादरवाजा, बाजार की ओर रवाना हुई।

इस अवसर पर कमेटी के मुकेश दुबे ,मुकेश वर्मा ,बुलाकी, विक्रांत वर्मा, जानी सक्सेना, राजेश वर्मा टोनी, अजय वर्मा उर्फ मुन्ना ,अजय अग्रवाल, सागर गुप्ता, सनी गुप्ता ,ओजस्वी अरोड़ा, मंसाराम गुप्ता ,सुमित वर्मा उर्फ मोनू, दीपक वर्मा ,विवेक शर्मा, गौरव वर्मा, महेश वर्मा ,अमित सेठ, हैप्पी वर्मा,विभिन्न मार्गों से होते बरात शिवालय मंदिर स्थित स्थल तक जायेगी।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?