अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच अमृतपुर के पदाधिकारियों द्वारा हाथ में तख्ती लेकर तहसील प्रांगण में जमकर नारेबाजी की जिसमें थैंक गॉड मूवी के विरोध में मुख्यमंत्री व सूचना एवं प्रसारण मंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा को सौंपा जिसमें अभिनेता अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा व निर्देशक इंद्र कुमार की आगामी फिल्म थैंक गॉड में कायस्थ समाज आराध्य हिंदू धर्म के पूजनीय भगवान चित्रगुप्त जी का अपमानजनक चित्रण दिया गया है यह फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली है अभिनेता अजय देवगन द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से 8 सितंबर 22 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें हिंदू देवी देवताओं की परंपरागत वेशभूषा के स्थान पर उनकी हंसी उड़ाने के उद्देश्य से भगवान चित्रगुप्त जी को अत्याधुनिक वेशभूषा में अर्धनग्न सहयोगी व कलाकारों, द्वारा दिखाया गया भगवान चित्रगुप्त सनातन धर्म वेद पुराण के अनुसार केतु ग्रह के अधीन इष्ट देवता है लिखने में भगवान बालीवुड द्वारा हिंदू धर्म को निशाना बनाकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य फिल्म को बनाया गया अब इस फिल्म को राष्ट्रीय कायस्थ एकता ने केंद्र सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में मृदुल चित्रवंशी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी गोपाल प्रकाश चित्रवंशी अनिल सक्सेना अशोक सक्सेना एडवोकेट बादल सक्सेना अंकित सक्सेना अंबुज द्विवेदी अमित अवस्थी सुमित मिश्रा प्रशांत अवस्थी प्रस्थान अवस्थी सुमित सक्सेना संजय सिंह सचिन सक्सेना अनमोल प्रजापति रामशरण यादव रमेश गौतम रेशम पाल कुशवाहा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।