Download App from

जहरखुरानी गिरोह का आतंक,नौकरी की तलाश में गए युवक को बनाया निशाना

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
जहरखुरानी गिरोह का आतंक पिछले कुछ समय से फिर शुरू होता दिखाई दे रहा है । इस गिरोह की बढ़ती सक्रियता पिछले कुछ दिनों से ही कई लोगों को अपना निशाना बना चुकी है। ऐसे ही गिरोह ने आज फिर एक बेरोजगार ऐसे युवक को जो दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में मेहनत मजदूरी करने की उम्मीद से हरियाणा प्रांत के नगर सोनीपत गया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरैनामऊ निवासी अनुज उर्फ पिंटू(26) पुत्र विजय सिंह अभी कुछ दिन पूर्व अपने दोस्त के कहने पर नौकरी करने सोनीपत गया हुआ था। जब उसकी वहां नौकरी नहीं लगी , तो वह बीती शाम घर आने के लिए रोडवेज बस से बापस लौट रहा था ।

सुबह अचेत अवस्था में अनुज उर्फ पिंटू शिवरई बरियार गांव के पास नहर के किनारे पडा हुआ दिखाई दिया ।जिसे वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पहचान लिया। जिसकी सूचना युवक के घरवालों को दी ,मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां उसका इलाज जारी था। परिजनों ने बताया की युवक के पास ₹5000 नगद ,दो बैग तथा एक लैपटॉप व एक टेबलेट ,एक एंड्रॉयड फोन आदि सामान था। जो अब उसके पास नहीं है। परिजनों का यह भी कहना था कि घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जाएगी। बताते चलें की इस घटना से पूर्व भी कई युवक इसी तरह जहर खुरानी गिरोह के शिकार बन चुके हैं। रोडवेज बस चालक शिकार हुए युवकों को अस्पताल तक ले जाने की जहमत नहीं उठाते। जिसके चलते कई लोगों की जान जोखिम में पड़ती दिखाई दी । बरहाल जो भी हो अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन एवं कानून का जिम्मा रखने बाली पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने में कितना सक्षम होता है। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?