Download App from

छात्र-छात्राओं का मामला उठाते हुए भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने शीघ्र निस्तारण कराने की माँग तहसीलदार से की

कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कायमगंज तहसील के तहसीलदार कर्मवीर सिंह से मुलाक़ात कर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज की छात्राओं का प्रकरण रखा! छात्राओं का मामला उठाते हुए भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने शीघ्र निस्तारण कराने की माँग की! इस पर तहसीलदार श्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि कल कानपुर जाकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलसचिव से कॉपी रिचेकिंग की वार्ता करेंगे!

आपको बताते चले की शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज कायमगंज के बीएससी द्वितीय वर्ष के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं आज अपनी कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए ।


उनकी मांग है कि परीक्षा कॉपियों की जांच दोबारा कराई जानी चाहिए ।छात्रा अपर्णा ने बताया कि इस संबंध में वह विद्यालय के प्राचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।इसलिए थक हार करवा है अब धरने पर बैठे हैं ।छात्रा मानवी ने बताया कि पिछले अगस्त महीने में बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम आया है जिनमें महाविद्यालय के 59 छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण किया गया है ।उनका कहना है कि कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया है ।जिससे 59 छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है ।उनकी विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग है कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए ।जिससे कि सभी छात्र छात्राओं का भविष्य खराब होने से बच सके।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल