Download App from

चोर सिपाही के खेल में चोर ने बाजी मारी, उपनिरीक्षक के पसीने छूटे

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पुलिसकर्मी अपने घर की रखवाली नहीं कर सके।
बीती रात राजेपुर में तैनात एक उपनिरीक्षक के कमरे से चोरों ने मारी बाजी। पंखा व गृहस्थी का सामान पार किया। किसी प्रकार से उन्हें जब चोरों का सुराग नहीं लगा तो वह अपने ही विभाग में चर्चा करने लगे। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष ने मामले को दबाने का प्रयास किया। किसी ने उपनिरीक्षक का चोरी हुए सामान की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वायरल वीडियो के अनुसार पब्लिक में मचा हड़कंप। हैरत की बात यह रही की जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो अन्य चोरी जैसी घटनाओं एवं चोरों का खुलासा पुलिस कैसे करेगी। सूत्र जानकारी के मुताबिक यह कोई नई बात नहीं है बीते दिनों थाने से चंद दूरी पर बीआरसी केंद्र पर एक बाबू के कमरे से चोरी हो गई थी। वही आज जहां उपनिरीक्षक व एक सिपाही के कमरे से चोरी हो गई है। यह चर्चा का विषय है आखिर पुलिस से अधिक सक्रिय चोर दिख रहे हैं । अब देखना यह है कि पुलिस किस हद तक चोरों को खोज निकालने में सक्षम दिखेगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल