कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने नरेन्द्र मोदीजी कों दीनदयाल उपाध्याय की उपमा देकर किया गुणगान…..
कायमगंज के बूथ संख्या 173में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई! भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी और सधवाड़ा सेक्टर के शक्ति केन्द्र संयोजक हरिओम शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के महान सपूत एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिन हैं! दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के जनक और अंत्योदय के प्रेरणता व प्रखर राष्ट्रवादी थे! दीनदयाल जी पसमांदा,पिछड़े, वंचित, शोषित, सताये हुए सबको एक समान लाना चाहते थे!
मशहूर समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने कहा था कि मुझे अगर दो दीनदयाल उपाध्याय मिल जाये, तो मैं भारत का नक्शा बदलकर रख दूँगा! आज नरेंद्र मोदी जी के रूप में दूसरे दीनदयाल उपाध्याय भारत कों मिले हैं! इसीलिए आज भारत की तस्वीर बदल रही हैं! शक्ति केन्द्र संयोजक हरीओम शर्मा ने कहा कि दीनदयाल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रोत्थान व समाज के निर्माण में बीता! इसके पश्चात् सभी कार्यकर्ताओ ने मोदी जी की मन की बात का 93वा एपिसोड ध्यानपूर्वक सुना! इस दौरान नरेश शर्मा, ग्रीश शर्मा, आमना मंसूरी, सीता शर्मा,अनुभा अग्निहोत्री, रिज़वान मंसूरी, सत्यभान कठेरिया, बूथ संख्या 171 के अध्यक्ष दुर्गेश बाथम, संजीव शर्मा, ख़ुशीराम आदि लोग उपस्थित रहें!
