गंगा पार क्षेत्र में जन समस्या समाधान कैंप कार्यालय का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

राजेपुर के गांव जैनापुर में जन समस्या समाधान कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया। गंगा पार क्षेत्र के ग्राम जैनापुर में मुख्य अतिथि संजय सोमवंशी समाजसेवी व विशिष्ट अतिथि भास्करदत्त द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य आम जनमानस किसान, गरीब, शोभित वंचित, व्यक्तियों को न्याय दिलाने तथा छोटी-छोटी व आपसी मतभेदों से निजात दिलाना है। हमारा गंगा पार क्षेत्र गंगा व राम गंगा के बीच में बसा हुआ  है जिस में प्रतिवर्ष दोनों नदिया अपना रूद्र रूप लेती हैं जो किसान बर्ष में एक ही फसल का लाभ ले पाते हैं उनका काफी नुकसान होता है ऊपर से जो गांव गली के विवाद व पारिवारिक विवादों में व्यक्ति थाना तहसील तथा कोर्ट के चक्कर लगाने में सारी पूंजी खत्म कर देता है। ज्यादातर लोग की समस्या जमीन खेत से संबंधित है।

गरीब आमजन जमीन बाहुबली माफिया प्रवृत्ति के लोग अवैध रूप से दबंगई के बल पर कब्जा किए हुए हैं। उसी के साथ कुछ घुसपैठिए भी बाहर से आकर हमारे गंगा पार क्षेत्र में जमीन की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसका संपूर्ण सहयोग राजस्व के कई छोटे कर्मचारी लेखपाल इत्यादि पैसे लेकर करते हैं। गरीब व्यक्तियों के द्वारा की गई शिकायत पर गलत रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किए हुए हैं। इन सब समस्याओं को उखाड़ फेंकने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है। जन समस्या समाधान कैंप सप्ताह में 2 दिन शनिवार व रविवार को लगाया जाएगा । जन समस्या समाधान कैंप में गरीब आमजन को न्याय दिलाना, संगठन की सर्वप्रथम प्राथमिकता होगी। गंगा पार क्षेत्र में भले ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं किंतु हम सब समस्त क्षेत्रवासी संगठन के लोग मिलकर एकता अखंडता के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। जिसमें कई आराजनैतिक संगठनों का भी साथ रहेगा। आशा है नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस सामाजिक पहल में जिले का शासन व प्रशासन भी हमारा पूर्ण सहयोग करेगा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिला अध्यक्ष युवा नरेंद्र सिंह सोमवंशी व  ब्लॉक के कई प्रधान व अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें ज्ञानेंद्र सिंह राठौर , नरेंद्र सिंह सोमवंशी, दिनेश सिंह तोमर, राम जी अग्निहोत्री, विनय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?