फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
जनपद की जानी-मानी शैक्षणिक संस्था जीवीए अकैडमी एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के फर्रुखाबाद व हरदोई बॉर्डर के गांव सराह में स्थित एक विद्यालय के यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया,
संस्था के संस्थापक विपिन अवस्थी एवं व्यवस्थापक मोहन अवस्थी आलोक मिश्रा सोनिया भदौरिया आदि ने ग्रामीण क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थापक विपिन अवस्थी ने छात्र छात्राओं को रोजगार परक महत्वपूर्ण निर्देश दिए, व समस्त प्रकार से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र छात्राओं को विभिन्न कोर्सेज में सहायता प्रदान करने की बात कही, जिसमें तकनीकी शिक्षा बोर्ड बढ़ावा दिया गया। संस्था के निदेशक विपिन अवस्थी ने प्रधानाचार्य सोमनाथ तिवारी एवं सर्वेंद्र सिंह को संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
