नवागंतुक प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने संभाला चार्ज नियमित कार्य करने के दिए आदेश

(डॉ एस बी एस चौहान)
चकरनगर इटावा, विकासखंड चकरनगर का चार्ज नवागंतुक खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने ग्रहण करते हुए विकासखंड को दयनीय स्थिति से उबारने का संकल्प दोहराते हुए बताया कि हमारे निहित कार्यकाल में हर ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को संभावित सहूलियत प्रदान की जाएगी और मुख्य विकास की स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप हर कार्य किया जाएगा।

नवागंतुक खंड विकास अधिकारी चकरनगर प्रदीप कुमार तिवारी ने चार्ज ग्रहण कर अपने दफ्तर में बैठकर पंचायत सहायक आलोक सिंह चौहान की उपस्थिति में स्पष्ट किया कि विकासखंड कार्यालय में भी जो कमियां हैं सबसे पहले उन्हें दूर किया जाएगा और विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने हेतु हर कदम शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप युद्ध स्तर पर किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने चार्ज लेते ही सबसे पहले बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कि सरकार की मंशा के अनुरूप बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत मुहैया कराई जाए। तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन के जो भी पेंडिंग आदेश पड़े हुए हैं उनको भी तत्परता से लागू कर विकासखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु अपने निहित कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा। श्री तिवारी जो जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर भी इटावा कार्यरत हैं,उनको यह अतिरिक्त भार देकर विकासखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु भेजा गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। अब देखना यह होगा नवागंतुक खंड विकास अधिकारी अपने को खंड विकास अधिकारी मानेंगे, या अपने को जिला प्रशासनिक अधिकारी मानते हुए विकास के कार्यों को नजरअंदाज कर अपना मुख्य समय इटावा मुख्यालय पर ही गुजारेंगे?

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?