फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर चौरासी में सुबह के टाइम पर नन्दी जख्मी हालत में दौड़ता हुआ आ रहा था गिरते ही उसकी मौत हो गई जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी मामला राजेपुर पुलिस के संज्ञान में नहीं है मामले की जानकारी बताने में मजबूर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पूरन सिंह ने बताया कि नंदी के ऊपर धारदार हथियार से वार किया गया था जोकि धारदार हथियार शरीर के अंदर फेफड़ों में लगने की बजाय से नन्दी की मृत्यु हुई ।
वही ग्राम प्रधान पति भाऊपुर जीतू तिवारी ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार कराया। वहीं गौ रक्षक ब्लॉक अध्यक्ष दलवीर सिंह भी मौजूद रहे। c o अमृतपुर रविंद्र राय ने बताया है कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाए।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)