Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का किया गया शुभारंभ

चकरनगर/इटावा। क्षेत्र के नगला पुरा मौजा पथर्रा में श्रीमद भगवत महापुराण ज्ञान यज्ञ समारोह एवं तृतीय देवी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पंडित राकेश कुमार दुबे शास्त्री जी के नेतृत्व में आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।

नगला पुरा मौजा पथर्रा के अंतर्गत श्रीमद्भागवत कथा पुराण का शुभारंभ हुआ। इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलशयात्रा सरस कथा वाचक श्री राकेश कुमार दुबे शास्त्री जी के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई। परीक्षित श्री सुखपाल सिंह राजावत एवं श्रीमती विमला देवी राजावत सिर पर भागवत पोथी व अन्य महिलाओं ने पीतवस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख यात्रा निकाली।

कलश यात्रा चंबल नदी से होती हुई करीब 3 किलोमीटर से गुजरने के बाद कथा पंडाल पर जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम आयोजक श्री राजावत ने बताया कि- भागवत कथा दोपहर करीब एक बजे से शाम पांच बजे तक सरस कथा वाचक आचार्य श्री पंडित राकेश कुमार दुबे शास्त्री (इमिलिया वाले) के मुखार बिंद से कराया जाएगा यह कार्यक्रम साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में 3 अक्टूबर दिन सोमवार तक विधि सम्मत चलेगा और हवन यज्ञ का कार्यक्रम 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगा। भंडारा 5 अक्टूबर दिन बुधवार का और मूर्ति का विसर्जन 6 अक्टूबर दिन गुरुवार को विधि-विधान पूर्वक चंबल नदी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी अपना कीमती समय देकर तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?