कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
विद्यामन्दिर महाविद्यालय कायमगंज बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं विगत चार दिनों से तहसील प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुयीं है।
उनसेअनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री एवं पार्टी महासचिव प्रवीन रस्तोगी नेअन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जाकर भेंट कर वार्ता की तथा उनकी मांगों को समर्थन प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को अतिशीघ्र अनशनकारी बच्चियोंकी मांगो को स्वीकार करते हुए बिना कोई शुल्क लिए उत्तर पुस्तिकाओं की‘जॉच अथवा पुर्नमूल्यांकन करवाना चाहिए।
उन्होंने अनशनकारी बच्चियों की मांगों को उच्च शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष पहुँचाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर परअनवेश अग्निहोत्री, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अनमोल, पवन शर्मा, चन्दन, दुर्गेश शुक्ला,शुभम, मयंक अग्निहोत्री परम मिश्रा आदि पार्टी पदाधिकारी तथा सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
