फर्रूखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
नलकूप पर सो रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी| सुबह जानकारी होनें पर कोहराम मच गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें तफ्तीश कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस छानबीन कर रही है| कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढनामऊ निवासी 50 वर्षीय रामकुमार कटियार उर्फ रामू चार भाईयों में सबसे छोटे थे| बड़े भाई 65 वर्षीय अनिल कटियार, विजय कटियार, सुनील कटियार के साथ रामू भी खेती का कार्य करते थे| तीसरे नम्बर के भई सुनील की जिला जेल पर बैट्री की दुकान भी है| रामू का विवाह नही हुआ था| परिजनों नें बताया कि वह रात लगभग 8-9 के बीच घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर खेत में लगे नलकूप पर सोनें आये थे| सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने खेतों पर गये तो रामकुमार (रामू) का शव नलकूप के गेट के निकट पड़ा देखा| रक्तरंजित शव देखकर कोहराम मच गया| सूचना मिलने पर रामू के परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाल सचिन कुमार सिंह, सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज शोहेल खान मौके पर आ गये| फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| रामू के सिर पर कोई वजनदार चीज मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था| कनपटी के निकट सिर में बड़ा सा घाव नजर आ रहा था| खून के छींटे नलकूप की दीवार से लेकर आस-पास कई मीटर तक नजर आ रहे थे| जाँच के बाद चौकी प्रभारी नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।