नलकूप पर सो रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या,पुलिस जांच में जुटी

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता

नलकूप पर सो रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी| सुबह जानकारी होनें पर कोहराम मच गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें तफ्तीश कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस छानबीन कर रही है| कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बुढनामऊ निवासी 50 वर्षीय रामकुमार कटियार उर्फ रामू चार भाईयों में सबसे छोटे थे| बड़े भाई 65 वर्षीय अनिल कटियार, विजय कटियार, सुनील कटियार के साथ रामू भी खेती का कार्य करते थे| तीसरे नम्बर के भई सुनील की जिला जेल पर बैट्री की दुकान भी है| रामू का विवाह नही हुआ था| परिजनों नें बताया कि वह रात लगभग 8-9 के बीच घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर खेत में लगे नलकूप पर सोनें आये थे| सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने खेतों पर गये तो रामकुमार (रामू) का शव नलकूप के गेट के निकट पड़ा देखा| रक्तरंजित शव देखकर कोहराम मच गया| सूचना मिलने पर रामू के परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाल सचिन कुमार सिंह, सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज शोहेल खान मौके पर आ गये| फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| रामू के सिर पर कोई वजनदार चीज मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था| कनपटी के निकट सिर में बड़ा सा घाव नजर आ रहा था| खून के छींटे नलकूप की दीवार से लेकर आस-पास कई मीटर तक नजर आ रहे थे| जाँच के बाद चौकी प्रभारी नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?