करहल,मैनपुरी, आरोही टुडे न्यूज़ : पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर गाँव दूँदपुर निवासी शशी पत्नी भूपेन्द्र सिंह तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गयी । शशि ने बताया कि उनके पट्टी की जमीन पर गिरेन्द्र सिह कब्जा किये हुए है । उन्होंने मांग की है कि अवैध कब्जा हटवाकर उन्हें कब्जा दिलवाया जाय ।
उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि महिला की मांग है कि पट्टे की पैमाइश कर कब्जा दिलाया जाये चूँकि मामला जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए उच्चाधिकारियों से बात कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने बताया महिला से बात हो गयी है महिला ने अनशन समाप्त कर दिया है
पत्रकार अंकित कुमार