कायमगंज,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
शहर के लिंजीगंज स्थित सिविल अस्पताल के अधीक्षक का तबादला कर दिया गया। डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी को यहां से नवाबगंज सीएचसी भेजा गया है। कायमगंज सीएचसी के अधीक्षक डा.सरवर इकबाल सिददीकी को सिविल चिकित्सालय का नया अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा डा.विपिन सिंह को कायमगंज में भी अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है। डा.अनुनय कुटार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदनपुर तुर्रा से सीएचसी कायमगंज भेजा गया है। डा.सौरभ कटियार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिमसेपुर से सीएचसी शमसाबाद भेजा गया है। सीएमओ डा.अवनींंद्र कुमार ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि जिनकी जहां पर तैनाती की गयी है वह समय से वहां ज्वाइन करेंऔर मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करें।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट