परीक्षा परिणाम सही न आने की वजह से धरना-प्रदर्शन कर रही छात्राओं के समर्थन में व्यापार मंडल (कंछल गुट) ने दिया समर्थन

 


कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

कायमगंज तहसील में बीएससी द्वितीय बर्ष का परीक्षा परिणाम सही न आने की वजह से धरना-प्रदर्शन कर रही छात्राओं के समर्थन में आज व्यापार मंडल (कंछल गुट) के पदाधिकारियों ने पहुंच कर उनका साथ देने के लिए कहा। उधर सुनवाई न होने व अधिकारियों द्वारा गपलत व्यवहार करने की वजह से छात्राओं में काफी रोष है।छात्राओं का कहना है जब तक हमारी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच के लिए सुनवाई नहीं होगी तब तक हमारा धरना-जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि 23 सितम्बर 2022 से हम लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।छात्राओं में सुकन्या तिवारी,शिवांगी शाक्य, अर्पणा,अंजली दीक्षित आदि दर्जनों छात्रायें मौजूद रही। उधर व्यापार मंडल (कंछल गुट) के पदाधिकारी संजय गुप्ता राजेश अग्निहोत्री अमित गुप्ता विपिन अवस्थी आदि मौजूद रहे।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?