Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्य दीपावली के बाद व्यापारियों को जानकारी देकर उनकी सहमत से किया जाएगा-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज स्पष्ट कर दिया है की शहर में दीपावली तक अतिक्रमण नहीं हटेगा। श्री मौर्य ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य दीपावली के बाद व्यापारियों को जानकारी देकर उनकी सहमत से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को साफ संकेत दे दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक की जायज समस्याओं समस्याएं होंगी।

अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। श्री मौर्य ने बताया की सरकार हर गांव में दो सरोवर बनवाएगी सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। लंपी वायरस से पीड़ित जानवरों का अलग गौशाला में उपचार कराने तथा सभी आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद करने की हिदायत दी गई जिससे किसानों की फसलों का नुकसान न हो सके। आलू व्यवसाय को बडाने के लिए ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे जिले को जोड़ने की योजना की भी समीक्षा की गई है। श्री मौर्य ने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीतेंगे। विश्व में देश को अब्बल दर्जे पर लाने एवं प्रदेश में यूपी को नंबर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी सीएम में देशद्रोही पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कहा कि चार चुनावों में सपा को चारों खाने चित किया है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?