कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
सुमित ने तो प्रेमिका का साथ चाहा था, लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने दी मौत। हत्या के बाद पुलिस ने प्रेमिका के भाई को उठा लिया है। जो जानकारी सामने आयी वह बहुत बेचैन करने वाली है। प्रेमिका के घर पर ही सुमित का गला घोंटा गया, फिर उसे फाँसी पर लटकाया गया और उसके बाद हाथ काटकर शव बोरे में भरकर फेंका गया।
हत्या के मामले में कायमगंज पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है यह जानकारी पुलिस मीडिया से मिली है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के जटवारा नि0 राधादेवी पत्नी विनोद कुमार का पुत्र सुमित की हत्या कर शव को बोरे में भरकर ग्राम जौरा रोड के किनारे खंदी में फंेकने के सम्बन्ध में कोतवाली कायमगंज में अज्ञात के रुप मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आज जटवारा कस्बा के रहने वाले 5 अभियुक्त ईद मोहम्मद पुत्र गुल्लू खां,निशा,रुबीना,अनीशा,इरसाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के घर से छानबीन में मुतक सुमित की चप्पल व शव फेेंकने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर कार्यवाही की गई।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट