फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
करोड़ो की अफीम के साथ 3 सप्लायर को आज कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार मेें प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्री मीणा ने बताया कि काली नदी मदनपुर चैकी क्षेत्र से आज थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों नौसाद आलम पुत्र सबीर नि0 झारखण्ड,इकरार अहमद पुत्र जिम्मी अंसारी नि0 बरेली उत्तर प्रदेश,तहरुल बीबी पत्नी नि0 झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 10 किलो अवैध अफीम जिसकी कीमत करीबन 2 करोड़ है, इसके अलावा 2 मोबाइल एंव 2 हजार 20 रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों से पता चला है कि यह अभियुक्त झारखण्ड से अवैध अफीम को बरेली में लाकर उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली,पंजाब,हरियाणा में सप्लाई करते हैं। इससे प्राप्त जो पैसा मिलता है आपस में वितरित कर लेते हैं।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट