राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को हुई मारपीट में मुकदमा पंजीकृत किया गया जाँच जल्दी करानें का दबाब बना रहे प्रशिक्षु फार्मासिस्ट नें लैब टैक्नीशियन के साथ हाथापाई कर दी| जिसके बाद मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
सीएचसी राजेपुर में एलटी के पद पर तैनात अवधेश कुमार मिश्रा ने दी गयी तहरीर में कहा है कि वह बुधवर को लैब पर कार्य कर रहे थे| उसी दौरान प्रशिक्षु फार्मासिस्ट शोभित व शिवकांत अवस्थी पंहुचे| उन्होंने जांच जल्दी करानें को कहा| जब अवधेश ने उन्हे बताया की जांच में समय लगेगा, तो दोनों अक्रोशित होकर हमलावार हो गये| उन्होंने अवधेश से हाथापाई कर दी| पीड़ित एलटी ने पुलिस को तहरीर दी|| पुलिस ने छानबीन कर मुकदमा पंजीकृत किया गया राजेपुर में लैब टेकीशियन के पद पर कार्यक्रम 28 9 2022 को प्रातः प्रार्थी को डॉक्टर लाइव पर काम कर रहा था तभी ट्रेनीज फार्मासिस्ट शोभित पुत्र संजय सिंह निवासी बीरपुर अपने साथी शिवकांत अवस्थी पुत्र दयानंद अवस्थी प्रातः दस वजे जांच जल्द कराने का दबाव बनाने लगे मौके पर तैनात अवधेश कुमार मिश्रा मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया धारा 332 धारा 353धारा 427 धारा 504 धारा 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
